Daily Current Affairs
👉 20 September 2020 Current Affairs
Q.1. किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना शुरू की है ?
Ans. गुजरात
Q.2. भारत को कितने वर्ष के लिए ECOSOC का सदस्य चुना गया है ?
Ans. 04
Q.3. IFC ने किस देश को दो ट्रिलियन डॉलर प्रदान करने की घोषणा की है ?
Ans. भारत
Q.4. अमेजन इंडिया ने अपना आल वीमेन डिलीवरी स्टेशन कहाँ बनाया है ?
Ans. गुजरात
Q.5. किस राज्य ने सभी प्रमुख अस्पतालों में COVID संदिग्ध वार्ईड शुरू किये हैं ?
Ans. तमिलनाडु
Q.6. किसे 2020 डेटन साहित्यिक शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. मार्गरेट एटवुड
Q.7. किसे यूएन की 2020 क्लास ऑफ़ 17 यंग लीडर्स की सूची में चुना गया है ?
Ans. उदित सिंघल
Q.8. किस शहर में कुत्तों के लिए विशेष ब्लड बैंक स्थापित किया गया है ?
Ans. लुधियाना
Q.9. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?
Ans. नरेंद्र सिंह तोमर
Q.10. केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में FDI की सीमा को बढ़ाकर कितना किया है ?
Ans. 74%
Daily Current Affairs Date Wise