Daily Current Affairs
👉 14 September 2020 Current Affairs
Q.1. स्टार्टअप्स को बेहतर इकोसिस्टम उपलब्ध कराने में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. गुजरात
Q.2. चीन ने दक्षिण रूस में होने बाले किस संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल होने की घोषणा की है ?
Ans. कॉकस 2020
Q.3. SCO के संस्कृत मंत्रियों की 17वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है ?
Ans. प्रहलाद सिंह पटेल
Q.4. किस राज्य सरकार ने युवाओं के प्रशिक्षण के लिए UiPath के साथ समझौता किया है ?
Ans. आध्र प्रदेश
Q.6. किस के सहयोग से पहली बार कैनबिस दवा परियोजना जम्मू में स्थापित की जायेगी ?
Ans. कनाडा
Q.6. थिएम यूएस ओपन के फाइनल में पहुचने वाले किस देश के पहले खिलाड़ी बने हैं ?
Ans. ऑस्ट्रिया
Q.7. Covid-19 का पता लगाने के लिए किस IIT ने सेल्फ चेक कियोस्क विकसित किया है ?
Ans. IIT गुवाहाटी
Q.8. किसने 'कैश एडवांस' नामक क्रेडिट सुविधा शुरू की है ?
Ans. रेजरपे
Q.9. केंद्र सरकार ने किस राज्य में मुंगेर भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को मंजूरी दी है ?
Ans. बिहार
Q.10. किस देश का डिफिसिट बजट के पहले 11 महीने में रिकॉर्ड 3 लाख करोड़ डॉलर तक पहुच गया है ?
Ans. अमेरिका
Daily Current Affairs Date Wise